नमस्कार दोस्तों आप लोगो का स्वागत है एक बार फिर से हमारे ब्टलॉग फिक्स में | दोस्तों आज की डेट में मोबाइल फ़ोन लगभग हर व्यक्ति के पास है और इसके बिना आज के समय में हम अपनी लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकते है | यह कभी भी बज उठता है, कभी भी यानी किसी भी सिचुएशन में क्योंकि इसको नहीं पता कि कब बजना है | पर इसे कब पिक नहीं करना है, या इसपर कब सबके सामने इन्टरनेट सर्फिंग नहीं करनी है , यह बात आपको अच्छे से पता होना चाहिए| तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम यह चीज़ सीखने वाले है कि मोबाइल फ़ोन को किस सिचुएशन में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | इन्हें हम मोबाइल फ़ोन मैनर्स भी बोल सकते है और यह अगर आप नहीं जानते है तो आपको यह जानने बहुत जरुरी है क्योंकि अगर आपने इन सिचुएशन या जगहों पर फ़ोन को उठाया या उसपर सर्फिंग की तो आप या तो परेशानी में पड़ सकते है या फिर आपको सबके सामने शर्मिंदा यानी कि embarrassing फील करना पड़ सकता है |
तो शुरू करते है आज का आर्टिकल |
पहली जगह

ड्राइविंग करते वक़्त
जी हाँ दोस्तों ड्राइविंग करते वक़्त तो जितना हो सके आपको मोबाइल फ़ोन पिक नहीं करना चाहिए पर हम अक्सर इस बात को भूल जाते है | ड्राइविंग करते वक़्त अगर आप फ़ोन उठाते है तो सबसे बड़ा खतरा तो यह है कि आपका ध्यान ड्राइविंग पर से हटकर मोबाइल पर आ जाता है जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बहुत हद तक बड़ जाता है, और दूसरा आपको इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अच्छा ख़ासा जुर्माना भी लग सकता है, इसलिए अगर ड्राइविंग करते समय कोई बहुत जरुरी कॉल आये तो अपनी गाड़ी को साइड में लगाइए और आराम से फ़ोन पर बात कीजिए |
दूसरी जगह

थिएटर यानी सिनेमा हॉल में
दोस्तों सिनेमा हॉल में आपकी तरह बाकी लोग भी फिल्म को अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ एन्जॉय करने आये होते है, और ऐसे में अगर आपका फ़ोन तेज़ रिंग के साथ बजता है और आप उसे साइलेंट करने के बजाये वही सीट पर बैठकर जोर-जोर से बात करते है तो खुद सोचिये बाकी दर्शको को इससे कितनी ज्यादा परेशानी होगी और हो सकता है उनमे से कोई आपको इस बात के लिए टोक भी दे | तो ऐसी शर्मिन्दिगी से बचने के लिए आपको हमेशा थिएटर में अपने मोबाइल फ़ोन को साइलेंट मोड पर रखना चाहिए और फ़ोन की रिंग बजने पर सिनेमा हॉल से बाहर निकलकर बात करनी चाहिए क्योंकि आप अपनी सहूलियत के लिए दूसरे लोगो को परेशान नहीं कर सकते |
तीसरी जगह

जॉब इंटरव्यू के समय
यह बहुत ही अहम जगह है, और यहाँ पर दो बातें ध्यान में रखने वाली है, एक –जॉब इंटरव्यू से पहले अगर आपको किसी कमरे या ओपन प्लेस में वेट करने को कहा गया है तो भूलकर भी अपना मोबाइल निकालकर उसपर इन्टरनेट सर्फिंग या बात न करे, क्योंकि बहुत सी कम्पनीज में इंटरव्यू से पहले भी कैमरे के थ्रू कैंडिडेट्स को परखा जाता है यानी कि उनकी पर्सनालिटी चेक की जाती है, अगर आप पूरे टाइम सिर्फ फ़ोन पर बात कर रहे है और मोबाइल पर सर्फिंग कर रहे है तो इंटरव्यू से पहले ही आपका फीडबैक नेगेटिव चला जाएगा | और हाँ इंटरव्यू के समय तो यह गलती भूलकर भी मत करना, उस समय तो आपको अपना फ़ोन साइलेंट मोड पर ही रखना चाहिए वरना तो यह बहुत बड़ा ब्लंडर माना जाएगा और आपके सेलेक्ट होने के चांस बाकी कैंडिडेट्स की तुलना में बहुत ज्यादा घट जायेंगे |
चोथी जगह

जब बॉस कुछ समझा रहा है या फिर मीटिंग में
दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि कम्पनीज में आपके बॉस या फिर आपके सीनियर आपको काम से रिलेटेड कुछ बात समझा रहे है, और उसी बीच आपका फ़ोन बजता है, यहाँ तक तो ठीक है, यह किसी के साथ भी हो सकता है पर गलती यह है कि आप फ़ोन को पिक करके उसपर बात भी करने लगते है | ऐसा कतई मत कीजिये इससे आपका इम्प्रैशन तो आपके सीनियर के सामने गलत जाएगा ही और यह फ़ोन मैनर्स के हिसाब से भी बहुत गलत बात है क्योंकि इससे आपके बॉस को लगता है कि न तो आप अपने काम को लेकर सीरियस है और न ही आप उनकी रेस्पेक्ट करते है |
पांचवी जगह

अन्तेय्ष्टि /Funeral
दोस्तों अगर आप किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शोक प्रकट करने गए हुए है तो आपको अपना मोबाइल फ़ोन एक पल के लिए भी नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर लोग शोक मनाने के लिए जमा होते है, ऐसी सिचुएशन में आपके फ़ोन का तेज़तेज़ बजना या फिर आपका सबके बीच में फ़ोन पर बात करना वहां मौजूद लोगो को बहुत ही अस्वाभाविक यानी कि Unnatural और Awkward लग सकता है | ऐसे समय में अगर कोई फ़ोन आ भी रहा है तो फ़ोन को तुरंत काट दे और उससे बाद में बात करे |
छठी जगह

धार्मिक स्थल
दोस्तों अगर आप किसी भी धार्मिक स्थल जैसी कि मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे वगरह में है तो आपको अपना फ़ोन किसी भी सूरत में नहीं उठाना चाहिए, क्योंकि धार्मिक जगह है जहा लोग मानसिक शान्ति और श्रद्धा के साथ आते है तो आपको इसका पूरा आदर करना चाहिए, यहाँ पर फ़ोन उठाकर जोर-जोर से बातें करना किसी भी दृष्टि से सभ्य नहीं माना जा सकता है |
तो दोस्तों आज के विडियो में हमने जाना कि हमे किन सिचुएशन में मोबाइल फ़ोन को उठाने से बचना है अगर आप इन छोटी छोटी बातो का ध्यान रखते है तो आप अपने आप को कभी भी मोबाइल फ़ोन की वजह से कभी भी किसी embarrassing या फिर गलत सिचुएशन में नहीं पायेंगे |
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, नीचे कमेंट सेक्शन में हमे जरुर बताये और हमसे जुड़े रहने के लिए इस चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरुर कर दे ताकि कोई भी नया आर्टिकल आपके पास सबसे पहले पहुचे |
हम दुबारा मिलेंगे एक और informative आर्टिकल साथ और सीखेंगे की technology को सही तरीके से अपने फायदे के लिए कैसे इस्तेमाल करना है।
तब तक के लिए good bye, take care और stay focused ।