नमस्कार दोस्तों आप लोगो का स्वागत है एक बार फिर से हमारे ब्लॉग नेटफिक्स में | आज हम एक बहुत ही ज्यादा कॉमन समस्या के बारे में बात करने वाले है और वह है अपनी बीमारियों और शरीर के लक्षणों के बारे में डॉक्टर से सलाह लिए बगैर ही उसके बारे पर इन्टरनेट पर सर्च करना| और यह समस्या छोटी मोटी नहीं बहुत ही ज्यादा गंभीर है जो मरीज और डॉक्टर्स दोनों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है |
मैं अपनी बात को थोडा सा और एक्सप्लेन करता हूँ, मानिए लीजिये आपको कुछ दिनों से सर में दर्द हो रहा है और वह नार्मल पेनकिलर दवाइयों से ठीक नहीं हो रहा है और आप इन लक्षणों को इन्टरनेट पर सर्च करते है | पर जल्द ही आपको आपकी सर्च माइग्रेन और ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारियों तक ले जायेगी, जिससे आप इतना ज्यादा डर जायेंगे कि छोठे से लक्षण ठीक होने के बजाये और ज्यादा बढ़ जायेगी |
तो आज के आर्टिकल में हम आपको यह बताने जा रहे है कि आपको अपनी बीमारी या फिर उसके लक्षणों यानी कि symptoms को इन्टरनेट पर क्यों नहीं सर्च करना चाहिए और इसके बजाये आपको सबसे पहले डॉक्टर से क्यों अपॉइंटमेंट लेना चाहिए ?
पहला कारण

बीमारी काम्प्लेक्स यानी कि जटिल होती है
दोस्तों एक मरीज के रूप में आपको आपनी बीमारी के लक्षणों को गूगल पर इसलिए सर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि हर बीमारी अपने आप में Complex यानी कि जटिल होती है | और किसी भी दो या दो से अधिक बीमारियों के लक्षण और उनके निदान यानी कि Treatment एक जैसे हो सकते है | बिना किसी क्वालिफिकेशन के आप कभी भी सिर्फ इन्टरनेट पर उन लक्षणों के बारे में पढ़कर आप अपनी बीमारी के बारे में कैसे कोई भी अनुमान लगा सकते है!
उदाहरण के लिए, मान लीजिये कि आपको बहती नाक, खांसी और सिरदर्द है। पर क्या आपको पता है ये सभी लक्षण सर्दी, Seasonal एलर्जी, फ्लू, निमोनिया, Covid-19, और यहां तक कि फेफड़ों के कैंसर के भी लक्षण हैं। यह बहुत अधिक संभावना है कि आपको एलर्जी या सिर्फ सर्दी है, लेकिन गूगल पर पढ़कर तो आपने मान लिया न कि आपको फेफड़ो का कैंसर भी हो सकता है और आप इससे बुरी तरह से डर गए और यह डर आपके दिमाग में और न जाने कितनी तरह की बीमारियों को जन्म देगा इसका तो आप अंदाज़ा तक नहीं लगा सकते |
दूसरा कारण

डॉक्टर और मरीज दोनों परेशान
जैसा कि मैंने कहा कि गूगल से पढ़कर मरीज अपनी बीमारी के बारे में अपनी ही एक सोच बना लेता है जिससे वह खुद तो परेशान होता ही है साथ ही साथ अपने डॉक्टर को भी परेशान करता है | मरीज गूगल से पढ़कर अपनी मर्जी से टेस्ट करवाता है, अपनी मर्जी से दवाईया लेता है और जब डॉक्टर उसकी बीमारी समझकर कोई दूसरी दवाई या टेस्ट लिखकर देता है तो मरीज को चूंकि आदत हो गयी है गूगल पर हर चीज़ की Varification करने की तो वो डॉक्टर के लिखे गए टेस्ट और दवाइयों के भी इफेक्ट्स और साइड इफेक्ट्स इन्टरनेट पर ढूँढने लगता है और फिर उनके बारे में डॉक्टर से अनाप-शनाप सवाल करता है जिससे दोनों के रिश्तो में खटास आ जाती है और भरोसा भी नहीं बन पाता जोकि एक अच्छे इलाज के लिए सबसे पहली शर्त है | इसलिए मेरी तो यही सलाह होगी कि आप अपनी बीमारियों के बारे में गूगल पर पढ़कर न खुद परेशान हो और न ही अपने डॉक्टर्स को परेशान करे |
तीसरा कारण

क्योंकि आप डॉक्टर नहीं है
दोस्तों गूगल पर माना आज की डेट में सारी जानकारियाँ मौजूद है पर बीमारी के बारे में पढ़ना और उसे अपने तरीके से समझना सिर्फ और सिर्फ बेवकूफी ही है
| क्योंकि न तो आप डॉक्टर है और न ही आपने मेडिकल की कोई पढ़ाई की है | डॉक्टर के पास बहुत तरह के मरीज आते है और उन्हें एक्सपीरियंस होता है कि किस मरीज का treatment किस तरह से करना है | डॉक्टर्स को हर तरह की बीमारी का इलाज करने के लिए ट्रेन किया गया है और वह उसी के आधार पर अपने मरीजो को दवाइयां और टेस्ट लिखकर देते है | इसलिए गूगल का सहारा लेकर कभी भी खुद डॉक्टर बनने की कोशिश न करे वरना यह आपको ही परेशान करेगा |
चोथा कारण

सर्च करने में मजा आता है पर सतुष्टि नहीं मिलती
दोस्तों आपने नोटिस किया होगा कि जब भी आप इन्टरनेट पर अपनी बीमारी से रिलेटेड कुछ भी ढूँढ़ते है तो इससे आपको बहुत मजा आता है पर उनमे से किसी भी जवाब से आपको मन की शान्ति नहीं मिलती बल्कि उल्टा आप उन्हें पढ़कर घबरा जाते है कि आपको कोई भयानक या फिर लाइलाज बीमारी तो नहीं हो गयी है | जबकि असल में ऐसा कुछ भी नहीं है, अधिकतर केस में आपकी बीमारी बहुत ही हलकी होती है जोकि एक डॉक्टर के पास जाकर और उससे consultation करके दवाई लेने से ठीक हो जाती है, इसलिए हमेशा बेवजह होशियार बनकर परेशान होने के बजाय सीधा डॉक्टर के पास जाए और उनसे ही अपना treatment करवाए |
तो दोस्तों आज के विडियो में हमने जाना कि हमे अपनी बीमारी के लक्षणों को गूगल पर क्यों सर्च नहीं करना चाहिए और इसके बजाय डॉक्टर के पास ही क्यों जाना चाहिए |
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, नीचे कमेंट सेक्शन में हमे जरुर बताये और हमसे जुड़े रहने के लिए इस चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरुर कर दे ताकि कोई भी नया विडियो आपके पास सबसे पहले पहुचे |
हम दुबारा मिलेंगे एक और informative आर्टिकल के साथ और सीखेंगे की technology को सही तरीके से अपने फायदे के लिए कैसे इस्तेमाल करना है।
तब तक के लिए good bye, take care और stay focused ।