दोस्तों क्या आपको पता है कि रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडिया के अनुसार हर साल गाडी चलाते वक़्त मोबाइल फ़ोन यूज़ करने की वजह से एक्सीडेंट में मरने वाले लोगो का आंकड़ा लगातार बढता ही जा रहा है |
दोस्तों यह मोबाइल तो बजता ही रहता है, कभी भी, कही भी, किसी भी सिचुएशन में, क्योंकि इसको नहीं पता कि कब बजना है पर हमे यह जरुर पता होना चाहिए कि इसको कब उठाना है और कब नहीं उठाना है | ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करना या फिर उसपर इन्टरनेट सर्फिंग करना आजकल एक ट्रेंड बन गया है, पर इसके क्या नुकसान है यह हममे से बहुत सारे लोग नहीं जानते और वो ड्राइविंग करते समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल अक्सर करते है | आज के आर्टिकल में हम यह जानेगे कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल यूज़ करने के क्या क्या नुकसान है और उनसे कैसे बचा जा सकता है ?
पहला नुकसान

इससे आपका ध्यान बंटता है
दोस्तों यह तो आप मानते ही होगे, गाडी चलाते वक़्त जब भी आप फ़ोन उठाते है और उसे चेक करते है तो आपका ध्यान लगभग 75% सड़क से हटकर फ़ोन पर आ जाता है और यह रोड एक्सीडेंट की सबसे बड़ी वजह है | आप खुद सोचिये क्या आपका माइंड एक समय में दो चीजों पर ध्यान केन्द्रित कर सकता है ? यानी वो रोड पर भी ध्यान रखे और मोबाइल पर भी, कभी नहीं | इसलिए गाड़ी चलाते समय जितना हो सके आपको अपना फ़ोन उठाने से या चेक करने से बचना चाहिए |
दूसरा नुकसान

यह आपकी ही नहीं दूसरो की जिंदगी को भी खतरे में डालता है
दोस्तों जरा सोचिये आपने फ़ोन उठाया, और आपका ध्यान सड़क से हटा और इस छोटी सी वजह से आपका एक्सीडेंट हो गया तो क्या सिर्फ आपको नुकसान पहुचेगा या फिर आपकी जान जायेगी, ऐसा बहुत हद तक मुमकिन है कि आपके साथ बैठे आपके अपने, परिवार वाले और सड़क पर चल रहे दूसरे लोगो की जिंदगी भी इससे खतरे में पड़ जाए ? क्या आप चाहेंगे कि आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से आप अपने साथ साथ दूसरे लोगो की जिंदगी भी खतरे में डाले ? कभी नहीं! इसलिए आपको हमेशा फ़ोन उठाने से पहले इस बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए |
तीसरा नुकसान

आपको ही जिम्मेदार माना जाएगा
दोस्तों यह बात ध्यान रखिये कि अगर मोबाइल फ़ोन यूज़ करने की वजह से एक्सीडेंट होता है और किसी भी इंसान को चोट पहुचती है और यह बात साबित हो जाए कि आप उस समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे थे तो पुलिस और insurance कंपनी दोनों की तरफ से आपको ही दोषी माना जाएगा और ऐसी situation में उस इंसान जिसको चोट लगी है, उसकी जान और माल दोनों की जिम्मेदारी आपको ही उठानी पड़ेगी |
चोथा नुकसान

इससे सड़क पर चलने वाले बाकी लोगो को परेशानी होती है
दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा कि कई बार लोग फ़ोन पर बात करते करते ड्राइविंग करते है जिससे उनके पीछे और साथ में चलने वाले लोगो को बहुत ज्यादा परेशानी होती है | दरअसल फ़ोन पर बार करने की वजह से ऐसे लोगो का ध्यान सड़क पर नहीं होता और वह गाड़ी धीरे-धीरे और आड़ी-टेड़ी तरीके से चलाने लगते है और कई बार इससे रोड भी जाम हो जाता है, जिस वजह से कई बार सड़क पर रोड रेज यानी कि झगड़े तक की नौबत आ जाती है | तो दोस्तों सड़क पर चलते समय आप ऐसी किसी भी परेशानी में न पड़े इसके लिए आपको गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए |
पाँचवा नुकसान

आपको तगड़ा जुर्माना लग सकता है
जी हाँ अगर आपको लगता है कि आपका फ़ोन उठाना बहुत ज्यादा जरुरी तो एक बार और सोच लीजिये, इंडिया के ट्रैफिक नियमो के अनुसार गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन का यूज़ करने पर 5000/- रुपये तक का जुर्माना या फिर 1 साल की जेल का नियम है | इसलिए फ़ोन उठाने से पहले अपनी जेब पर भी एक बार नज़र डाल लीजिये |
दोस्तों इस आर्टिकल को ख़त्म करने से पहले मैं आपको यह सलाह देना चाहूँगा कि अगर आपको लगता है कि आपका मोबाइल फ़ोन उठाना बहुत ही जरुरी है तो आप एक छोटा सा काम कीजिए, आप अपनी गाडी को साइड में पार्क करे और फ़ोन को रिसीव कर उसपर बात कर सकते है | अगर बात बहुत इम्पोर्टेन्ट नहीं है या फिर लम्बी होनी है तो फ़ोन करने वाले को आप बोल सकते है कि आप इस वक़्त ड्राइविंग कर रहे है और वो आपको बाद में फ़ोन कर ले |दोस्तों आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही सड़क पर चल रहे किसी भी अनजान शख्स या फिर आपके अपनों की जिंदगी को खतरे में डाल सकती है इसलिए मैं आपसे यही रिक्वेस्ट करूँगा कि ड्राइविंग करते वक्त आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न ही करे |
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा मुझे कमेन्ट सेक्शन में जरुर बताइयेगा और साथ ही साथ इसे अपने किसी भी ख़ास मित्र या रिलेटिव के साथ शेयर करना न भूले ताकि वो इसे अगर देखे तो अगली बार गाड़ी चलाते समय फ़ोन बजने पर उठाने से पहले एक बार जरुर सोचे ? हम लोग दुबारा मिलेंगे एक और नए विडियो के साथ और सीखेंगे कि टेक्नोलॉजी को सही तरीके से अपने फायदे के लिए कैसे यूज़ करना है | तब तक के लिए गुड बाय टेक केयर, stay focussed |