ABOUT US

 Netfix ब्लॉग की स्थापना 2018 में ग्राफ़िक डिज़ाइनर, बिजनेसमैन और राइटर अमित जोशी ने की थी। अमित जोशी को 22 साल से अधिक समय तक ऑनलाइन दुनिया में काम करने के बाद नेटफिक्स ब्लॉग को खोलने का आईडिया आया।

 

22 साल से अधिक समय लगभग पूरी तरह से ऑनलाइन बिताने के कारण अमित जोशी चंद उन लोगो में से थे जिन्हें लगा कि इंटरनेट एक क्रांतिकारी खोज के अलावा हमारी पीढ़ी के ध्यान, एकाग्रता, प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी, रिलेशन, हेल्थ और स्ट्रेस को भी बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है।

 

जब अमित ने इसके बारे में अपने विचार व्यक्त करने चाहे तो उन्होंने इस विषय के पर एक किताब टाइमपासस्टोरी ऑफ़ इंटरनेट एडिक्शन लिखी जो इंगलिश और हिन्दी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

 

यह ब्लॉग सिर्फ़ इंटरनेट के अच्छे और बुरे पक्षों तक ही सीमित नहीं है बल्कि यहाँ हम टेक्नोलॉजी को सही तरीके से उपयोग करने और उसके दुष्प्रभावो से बचे रहने के बारे में जानकारी भी देते है | साथ ही साथ जिंदगी में किस तरह से हम अपने समय का सदुपयोग करे और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के बीच में आने वाली रूकावटो को कैसे पार करे इस बारे में भी इस ब्लॉग पर बात की जाती है |